Friday - 25 October 2024 - 10:03 PM

वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से हुई थी मशहूर, पकड़ी गई तो अब दे रही ये सफाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ मुश्किलों में हैं। उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने एडल्ट वीडियो केस में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस एक्ट्रेस पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ एडल्ट वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने की बात कही गई है।

अब इस पूरे मामले में गहना वशिष्ठ की तरफ से सफाई आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने सारे आरोपा पर अपनी तरफ से सफाई दी है और पोर्न रैकेट में शामिल होने से साफ इनकार किया है।

यह भी पढ़ें:  पीएफधारकों की चिंता बढ़ाने वाली है यह खबर

यह भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने क्यों की ट्विटर से ये गुजारिश

उनकी तरफ से मीडिया में एक बयान जारी किया गया है। गहना की तरफ से कहा गया है कि उन्हें (गहना) एक साल में चार बार दिल का दौरा पड़ा है।

उन्हें अस्थमा की बीमारी है और उनका स्वास्थ्य काफी नाजुक है। मुंबई पुलिस को मानवीय आधार पर उनके साथ पेश आना चाहिए। वह अपराधी नहीं है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट : फेसबुक पर लड़की का रिक्वेस्ट भेजना सेक्स पार्टनर की तलाश करना नहीं

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी

उन्होंने कोई पोर्नोग्राफी का काम नहीं किया है। राज्य को किसी कलाकार या निर्देशक के रचनात्मक और कलात्मक अभिव्यक्ति पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि पोर्न रैकेट दूसरे के द्वारा चलाये जा रहा है इसमें किसी भी तरह से शामिल नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नवंबर 2019 में एक हफ्ते तक वेंटिलेटर पर रह चुकी है।

इसके साथ ही उन्होंने किसी तरह मौत को मात देकर वापस लौटी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका शुगर लेवल 500 से ऊपर है। इसके साथ गिरफ्तारी के समय उनका शुगर लेवल 600 तक था और इस वजह से उनको डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा है।

उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो पूरी तरह से निर्दोष है। उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि दुर्भाग्य से मुंबई पुलिस ने गहना की इरॉटिका (Erotica) फिल्म मेकिंग काम को हार्ड पोर्न के साथ मिला दिया है। कानूनी तौर पर दोनों में फर्क है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट से गहना को न्याय मिलेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com