जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने आत्म मंथन के लिए बैठक बुलाई. इस बैठक में गांधी परिवार ने यह साफ़ कर दिया कि अगर आप सबको यह लगता है कि कांग्रेस की मौजूदा दशा के लिए गांधी परिवार ज़िम्मेदार है तो हम कोई भी त्याग करने को तैयार हैं. इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी के नेतृत्व से कोई एतराज़ नहीं है. वह अध्यक्ष के पद पर बनी रहें.
इस बैठक में प्रियंका गांधी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में मदद के लिए सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपेन्द्र हुड्डा की काफी तारीफ़ की. इस बैठक में सचिन पायलट की तारीफ़ करने वालों की काफी बड़ी तादाद थी.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में जिस तरह से सचिन पायलट की तारीफ़ की गई उससे यह उम्मीद जगी है कि निकट भविष्य में सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी में कोई अहम ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
इस बैठक में सभी को बोलने का मौका दिया गया और सभी के बयान पर ख़ास ध्यान भी दिया गया. यह मानकर चला जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कांग्रेस तमाम मुश्किलों से निकलने के लिए हर सुझाव पर मंथन की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : डायन बताकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : एनडीए के साथ जाने की बात पर क्या बोले ओमप्रकाश राजभर
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार में उड़ा होली का गुलाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते