जुबिली न्यूज डेस्क
सनी देओल की फिल्म ’गदर 2’ से जुड़ी हर अपडेट पर फैंस की नजर रहती है. ’तारा सिंह’ यानी सनी देओल के इस एक्शन ड्रामे के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट जितना हिट रहा था, उतने ही हिट इस फिल्म के गाने हुए थे. इस कड़ी में फिल्म का हिट गाना ’उड़ जा काले कावां’ रीक्रिएट किया गया है. नए अंदाज में इस गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
गाने पर 275 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके
सनी देओल और अमीषा पटेल पर फिल्म ’गदर’ में ’उड़ जा काले कावां’ फिल्माया गया था और गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस प्यार भरे गीत को लोगों ने बहुत पसंद किया था और इसे उदित नारायण ने आवाज दी थी. गाना इतना हिट रहा था कि इसे अब भी सुना जाता है और इसे अब तक 275 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब फिल्म के दूसरे भाग यानी ’गदर 2’ में भी इस गाने को फिर से रखा गया है.
ये भी पढ़ें-बॉलीवुड हस्तियों से सजेगी अयोध्या की रामलीला, जानें कौन किस किरदार में आएगा नजर
उदित की दिल छूने वाली आवाज और सनी
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ’गदर 2’ का यह गाना साझा किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया ’फिर से होगी प्यार की बरसात, उड़ जा काले कावां की धुन के साथ.’. सनी और अमीषा पर फिल्माए इस गाने को लोग फिर से वही प्यार दे रहे हैं.
गाने को अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने गाया
गाने को सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने गाया है और मिथुन ने इसे रीक्रिएट किया है. इस गीत के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे.बता दें कि ’गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज नजदीक है और इसका प्रमोशन तेज कर दिया गया है.