जुबिली स्पेशल डेस्क
देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं दिल्ली में कल से जोरदार बारिश देखने को मिली है।
बारिश का असर अब जी20 शिखर सम्मेलन में देखने को मिला जब आयोजन स्थल पर बारिश ने अपना कहर बरपाया है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद भारत मंडपम के बाहर भरे पानी को निकालने के लिए एनडीएमसी ने फ्लोर को साफ करने लिए मशीनें लगी दी हैं।
#NDMC working relentlessly throughout day & night to keep its area flawless and clear for unhindered movement of our esteemed Guests.
NDMC – सेवा में तत्पर सदैव #G20SummitDelhi #G20India pic.twitter.com/ZKcODRnZQE
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) September 10, 2023
दरअसल जी20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए भारत मंडपम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें चारों तरफ पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है। इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। भारत मंडपम के पास हुए जलभराव के संबंध में जानकारी देते हुए एनडीएमसी ने ट्वीट कर बताया कि रात और सुबह बारिश के चलते उत्पन्न हुई स्थिति को सामान्य करने के लिए कर्मियों को काम पर लगा दिया है।
वहीं सोशल मीडिया पर पानी से भरे भारत मंडपम की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने लिखा, ‘करोड़ों रुपये की लागत से जी-20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए ‘भारत मंडपम’ की तस्वीरें। विकास तैर रहा है…’कांग्रेस ने कहा- विकास की खुली पोल। इतना ही नहीं इस वीडियो आईएनसी-टीवी ने भी एक्स पर शेयर किया है. यहां लिखा गया- खोखले विकास की पोल खुल गई।
करोड़ों रुपये की लागत से G20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए 'भारत मंडपम' की तस्वीरें।
विकास तैर रहा है…https://t.co/EcQBcM7o7E
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 10, 2023
जी-20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया। 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया। बता दें कि इस मंडपम कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की मेजबानी की गई है।
जिसमें मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज समेत 30 से अधिक देशों और संगठनों के नेताओं का स्वागत किया।