जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया है।
इस दौरान कई यादगार पल भी देखने को मिले, जिसे मीडिया के लोगों ने अपने कैमरे में किया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई यादगार तस्वीरें सामने आई हैं।
चाहे वो पीएम मोदी का राष्ट्राध्यक्षों के साथ खास अंदाज में मिलना हो या फिर ऋषि सुनक की सादगी हो। इस बीच अब सोशल मीडिया पर जी-20 शिखर सम्मेलन की एक और तस्वीर वायरल हो रही है।
जिसको देखकर लोग तारीख करते थक नहीं रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर है-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना।
इस तस्वीर पर गौर करे तो इसमें आप देख सकते हैं कि ब्रिटिश पीएम सुनक घुटने पर बैठकर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर लगातार वायरल हो रही है जबकि इंटरनेट पर इस तस्वीर की लगातार चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर एक महिला ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि ऋषि सुनक जी सज्जन व्यक्ति हैं। वह बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना जी से कितनी विनम्रता से मिल रहे हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़े आदमी में अहंकार नहीं होता! ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करने के लिए आराम के लिए फर्श पर बैठ गए।
बता दें कि भारत पहुंचने से पहले एक इंटरव्यू में सुनक ने कहा था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने इस बात को दोहराया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जब भारत पहुंचे तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है।
बता दें, सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया था।