जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जी-20 सम्मेलन शुरू हो गया है। पीएम मोदी भारत मंडपम में पहुंचे सभी राष्ट्राध्यक्षों का जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी का खास अंदाज भी देखने को मिल रहा है। वैश्विक नेताओं के साथ पीएम मोदी की गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। किसी को गले लगा रहे हैं तो किसी राष्ट्राध्यक्ष से हाथ मिलाया है।
उनके अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का खास अंदाज इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को गले लगाया तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत करते समय पीएम मोदी ने काफी देर तक उनसे बात की और उन्हें कोणार्क के सूर्य मंदिर की फोटो दिखाई।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब पीएम मोदी के करीब पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनकी तरफ हाथ आगे बढ़ाया। सबसे पहले तो पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और फिर फौरन गले लगा डाला। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने द्विपक्षीया वार्ता के दौरान सुनक को दो गले लगा लिया।
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी जी-20 समिट में शामिल हुईं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब उन्होंने भारत मंडपम में मुलाकात की तो उन्होंने दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी पीएम मोदी की खास बॉन्डिंग देखने को मिली। पीएम मोदी ने उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जबकि दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बात करते रहे।
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जब प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने अपना हाथ उनके आगे बढ़ाया और हाथ मिलाने के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया।