जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात देशों के समूह (जी-7) सहित बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जापानी प्रेसीडेंसी के तहत जी7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पहली बार 19 से 21 मई तक जापान में हिरोशिमा जाएंगे।
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य G7 नेताओं ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी ने पार्क में पौधे भी लगाए।
जो और जिल बाइडन का स्वागत
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन का हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में स्वागत किया।
इतालवी राष्ट्रपति से भी मिले पीएम किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो ने हिरोशिमा में इतालवी राष्ट्रपति जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने पूर्वी एशिया में स्थिति पर बात की। दोनों ने साफ किया कि परमाणु और मिसाइल मुद्दों के साथ-साथ चीन से संबंधित मुद्दों और उत्तरी कोरिया से निपटने में समन्वय जारी रखा जाएगा।
बाइडन से भी मिले किशिदा
जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो ने हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ जापान-अमेरिका शिखर बैठक की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। दोनों ने माना कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र, विशेष रूप से पूर्वी एशिया में बल द्वारा यथास्थिति को बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जापान में हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो ने उनका और अन्य जी7 नेताओं का स्वागत किया। पीएम किशिदा ने हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के तहत सुनक के लिए रात्रिभोज भी आयोजित किया। इस वर्किंग डिनर के अवसर पर दोनों नेताओं ने ‘द हिरोशिमा अकॉर्ड: एन एनहान्स्ड जापान-यूके ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ जारी किया।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक CM के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल ?
दूसरी ओर उत्तर कोरिया ने भी अपनी परमाणु मिसाइलों की टेस्टिंग तेज़ कर रखी है.जी-7 प्रमुख औद्योगिक देशों का संगठन है. इसमें अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं. इसमें यूरोपियन यूनियन के भी दो प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.परंपरा के मुताबिक़ जी-7 के गैर सदस्य देशों के नेता और अंतरराष्ट्रीय संगठन भी सम्मेलन में हिस्सा लेते हैं.