लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.फुजैल (80) व अभय उपाध्याय (54) के अर्धशतकों से अवध स्ट्राइकर ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में ईगल फाइटर को 81 रन से शिकस्त दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर अवध स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 226 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज अभय उपाध्याय ने 30 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 54 रन और फुजैल ने 46 गेंदों पर 9 चौके व 3 छक्के से 80 रन की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन की शतकीय साझेदारी की।
इसके अलावा अंकुर श्रीवास्तव ने नाबाद 22, अनुराग श्रीवास्तव ने 17 व दीपू जायसवाल ने 16 रन जोड़े। ईगल फाइटर से नवीन शिवाय ने 2 जबकि समीर अहमद, अनुज यादव, सरताज ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में ईगल फाइटर 19 ओवर में 145 रन पर आल आउट हो गया।
टीम ने शीर्ष दो विकेट 7 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे।
हालांकि आदिल खान ने 37, सैयद फैज ने 16, वामिक ने 15 व अनुज यादव ने 18 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अवध स्ट्राइकर से धीरेंद्र वी.सिंह ने 3 व अजय सिंह ने 2 विकेट चटकाए।
नीरज चौधरी, विनोद, कुणाल वी.सिंह, अनुराग श्रीवास्तव व राजेश श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट चटकाए।