स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बिग बैश लीग खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। दरअसल टी-20 बिग बैश लीग के दौरान लिविंगस्टोन के दो बार गेंद उनके शरीर लगी है। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय लिविंगस्टोन गेंद को छक्का मारना चाहते थे लेकिन चूक गए लेकिन गेंद उनके गुप्तांग पर लग गई।
इस समय वह केवल छह बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद जब वह 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद उनके चेहरे पर जा लगी थी। इसके साथ ही एक मुकाबले दो बार गेंद उनके शरीर पर लगी है।
इस वजह से लिविंगस्टोन जहां सोशल मीडिया पर छा गए है। मैच खत्म होने के बाद महिला एंकर एरिन हॉलैंड ने इस मामले पर लिविंगस्टोन से बात की और हॉलैंड ने लिविंगस्टोन से पूछा- आपका ‘ताज’ अब कैसा है? इसके बाद लिविंगस्टोन बेहद असहज हो गए लेकिन फिर हंसते हुए बोले- अब वे ठीक हैं।
.@erinvholland asks Liam Livingstone the question we're all wondering…
How are the crown jewels going? 😂
(Plus some @lancscricket banter) #BBL09 pic.twitter.com/iPKVrCK9nt
— 7Cricket (@7Cricket) January 7, 2020
मुझे एक ही जगह पर दो बार हिट होने की सलाह दी गई थी। लिविंगस्टोन इसके बाद सोशल मीडिया पर छा गए। इतना ही नहीं हर कोई उनका वीडियो देख रहा है और मजेदार प्रतिक्रिया दे रहा है।