न्यूज़ डेस्क
जानवरों के वफादार होने के बारे में आपने अकसर सुना होगा लेकिन क्या आप ये जानते है कि जानवरों में वफादारी के साथ साथ भावनाएं भी होती है और वो दर्द और खुसी को महसूस भी कर सकते है। भगवान ने इंसानों के साथ ही जीव जंतुओं को भी यह खूबी दी है। भावनाओ से ही प्रेरित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेजुबान जानवरों के दर्द को दिखाया गया है। इसमें कुछ हांथी समूह में हाथी के बच्चे के शव के साथ नजर आ रहे है और उसको छोड़ने का नाम नहीं ले रहे। यह नजारा किसी अंतिम यात्रा जैसा लग रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी मृत शरीर को अपने साथ ले जा रहा है और उसके साथ आठ अन्य हाथी और कुछ हाथी के बच्चे नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाथी बच्चे का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे हैं।
इसके अलावा इस भावुक पल में वीडियो में सड़क पर कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। इस पर लोगों ने कमेंट कर कहा हैं कि इस मार्मिक अंतिम यात्रा को देखने के लिए सड़क पर लोगों ने अपनी गाड़ियों को रोक दिया।
आपको बता दें कि इस मार्मिक घटना का वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर परवीन कसवान ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो आपको परेशान कर सकता है। अंतिम यात्रा के दौरान हाथी मृत बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। परिवार मृत शरीर को छोड़ना नहीं चाहता।’
This will move you !! Funeral procession of the weeping elephants carrying dead body of the child elephant. The family just don’t want to leave the baby. pic.twitter.com/KO4s4wCpl0
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 7, 2019