Monday - 28 October 2024 - 4:16 AM

आरएसएस का विजयदशमी उत्सव, इस कंपनी के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

न्यूज़ डेस्क

विजयदशमी के खास मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अगुवाई में हो रहा है। इस मार्च में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वीके सिंह भी पहुंचे हुए हैं। साथ ही जानी-मानी कंपनी एचसीएल के अध्यक्ष-संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित शिव नाडर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे।

इस बात की जानकारी आरएसएस के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर दी। आरएसएस ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी उत्सव नागपुर में आठ अक्टूबर को सुबह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एचसीएल के अध्यक्ष शिव नाडर होंगे और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का संबोधन होगा।’

क्यों खास है आरएसएस के लिए विजयदशमी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक का यह कार्यक्रम नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि 1925 में विजयदशमी के दिन केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी। तभी से इस दिन हर साल नागपुर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दिन होने वाले संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत का अहम उद्बोधन होता है। उनके उद्बोधन पर पूरे देश की निगाह होती है। दरअसल, इसके जरिए अगले एक साल के लिए संघ प्रमुख देश के हालात पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। अगले वर्ष के लिए संघ और उसके सभी 36 सहयोगी संगठनों के एजेंडे के संकेत भी इस भाषण से मिलते हैं।

पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लिया था हिस्सा

बता दें कि पिछले साल इस कार्यक्रम के खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी थे। इसके अलावा पिछले साल सात जून 2018 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ‘राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशप्रेम’ के बारे में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में अपने विचार साझा किए थे।

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा बहुलतावाद एवं सहिष्णुता में बसती है। उन्होंने कहा था कि हमारा राष्ट्रवाद ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन…’ जैसे विचारों पर आधारित है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com