जुबिली न्यूज डेस्क
बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ख़िताबी जीत हासिल की है. इस सीजन के टॉप-5 फ़ाइनलिस्ट थे- एल्विश यादव, अभिषेक मल्हार, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट. सबसे पहले बाहर हुईं पूजा भट्ट और इसके बाद बेबिका भी विनर की रेस से बाहर हो गईं. टॉप-3 में एल्विश, अभिषेक के अलावा मनीषा रानी ने भी जगह बनाई थी. लेकिन वे टॉप-2 में जगह नहीं बना पाईं.
आख़िर में मुक़ाबला एल्विश और अभिषेक के बीच हुआ. और बाज़ी एल्विश के हाथों में आई. उन्हें ट्रॉफ़ी और 25 लाख रुपये इनाम में दिए गए हैं. एल्विश और अभिषेक दोनों चर्चित यू-ट्यूबर्स हैं और सोशल मीडिया पर उनके फ़ैन्स की संख्या लाखों में है.और शायद इसी रेस में एल्विश की लोकप्रियता अभिषेक पर भारी पड़ी.
अभिषेक सीज़न के शुरू से ही बिग बॉस के घर में थे. उन्होंने कई बार इसका ज़िक्र भी किया कि इस कारण वे विनर बनने के हक़दार हैं. बाद में एल्विश और अभिषेक में इस बात को लेकर बहस भी हुई. फ़ाइनल से पहले अभिषेक बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लेकिन फ़ाइनल में वे वापस शो में पहुँचे.लेकिन वे एल्विश को वोटिंग में पीछे नहीं छोड़ पाए.
कौन हैं एल्विश यादव
14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था. एल्विश यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी कॉम किया है. पहले एल्विश यादव का नाम सिद्धार्थ यादव था. एल्विश यादव एक चर्चित यूट्यूबर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफ़ी लोकप्रिय हैं. यूट्यूब पर उनके 16 मिलियन फ़ॉलोअर हैं, तो इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज़्यादा फ़ैन्स हैं. यूट्यूब पर एल्विश यादव के दो चैनल हैं. एक का नाम है एल्विश यादव और एक का नाम है एल्विश यादव व्लॉग्स. एल्विश यादव यूट्यूब पर फ़नी वीडियोज़ बनाते हैं. उनके रोस्टिंग वीडियोज़ भी काफ़ी लोकप्रिय हैं.अपनी हरियाणवी बोली और ख़ास अंदाज़ के कारण वे युवाओं में ख़ासे लोकप्रिय हैं. एल्विश गाने भी गाते हैं और एक्टिंग भी करते हैं.
लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश यादव हो. अपने बड़े भाई की असामयिक मौत के बाद उन्होंने अपना नाम एल्विश यादव रख लिया. यूट्यूब ने एल्विश यादव को जल्द ही काफ़ी लोकप्रिय बना दिया. एल्विश कारों के बड़े शौकीन हैं और माना जाता है कि उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियाँ हैं.
क्यों ख़ास रहा ये सीज़न
पहली बार सलमान ख़ान बिग बॉस ओटीटी के होस्ट बने थे. इसके पहले सीजन के होस्ट थे करण जौहर. लेकिन सलमान ख़ान के बिग बॉस ओटीटी का होस्ट बनने से शो की लोकप्रियता में काफ़ी इजाफ़ा हुआ. इस बार बिग बॉस ओटीटी के सीजन में यू-ट्यूबर्स और सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स का बोलबाला रहा. इस सीजन में निर्माताओं ने इन एंफ़्लूएंसर्स को अच्छा-ख़ास भाव भी दिया.
बिग बॉस ओटीटी के इस सीज़न के दौरान कई बार यूट्यूबर्स को गेस्ट के रूप में घर में आने का मौक़ा भी मिला. ऐसा लगा इस बार का शो सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स को ही समर्पित था. इसी कारण कभी भी ये नहीं लगा कि ये सीजन उनके अलावा कोई और भी जीत सकता है.इसका अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि टॉप-3 में पहुँचने वाले तीनों सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स ही थे. यही कारण था कि फ़िल्म और टीवी जगत के नामी-गिरामी चेहरे कभी इस रेस में आगे बढ़ नहीं सके.
सबसे ज़्यादा देर तक टिकी रहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट. हालाँकि वो भी कभी जीतने वालों की रेस में नहीं रहीं. कई बार इन सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स ने शो के दौरान ये जताने की भी कोशिश की कि बिग बॉस ने उनके फ़ैन्स को शो से जोड़ने के लिए उन्हें घर में बुलाया है. अभिषेक मल्हान तो ये कहते सुने गए कि बिग बॉस शो को उन्होंने नए फ़ैन्स दिए हैं और इस कारण उन्हें ये शो जीतना चाहिए. कई बार इन प्रतिभागियों ने बाक़ी लोगों को ताने भी मारे और उनसे उलझे भी.एक बार तो वीकेंड शो के दौरान सलमान ने पहले एल्विश और फिर अभिषेक को काफ़ी फटकार भी लगाई. लेकिन हुआ वही, जिसका अंदाज़ा लगाया जा रहा था.
चीखना-चिल्ला ख़ूब हुआ
बिग बॉस का हर सीज़न अपनी लड़ाइयों के कारण हर बार विवादों में रहा. डॉली बिंद्रा का हर बात पर लड़ना हो या केआरके की भी लड़ने की कहानी हो, बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई किरदार ख़ूब लड़ता था. कई बार तो ऐसा लगता था कि धक्का-मुक्की और मारपीट हो जाएगी. कई बार धक्का-मुक्का हुई. बिग बॉस से कुछ लोग निकाले भी गए. बिग बॉस के सबसे लोकप्रिय सीजन-13 में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की लड़ाई को कौन भूल सकता है.
लेकिन ओटीटी के इस सीज़न में लड़ाइयाँ कम हुईं. लेकिन चीख़ना चिल्लाना ख़ूब हुआ. बेबिका इस मामले में सभी प्रतियोगियों पर भारी रहीं और उन्हें इसका नुक़सान भी हुआ. लेकिन वे टॉप-4 में रहीं. शो के दौरान वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए एल्विश यादव अपने बड़बोलेपन के लिए पहले से विवादित रहे हैं. शायद इसलिए भी उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली. शो में आते ही उनकी ज़ुबान फिसलने लगी.
कई बार उन्होंने सीमाएँ लांघी. उन्होंने बेबिका के बारे में कई अभद्र टिप्पणियाँ की. सलमान ने वीकेंड के एक शो के दौरान ये मुद्दा उठाया और एल्विश को जमकर फटकार लगाई. सलमान ने शो के दौरान एल्विश की माँ को भी दिखाया. फिर एल्विश रोने लगे. उन्होंने अपनी ग़लती मानी और फिर ऐसा न करने का वादा किया. एल्विश ने तो अपनी ग़लती मान ली. लेकिन बाहरी दुनिया में मौजूद उनके प्रशंसकों ने सलमान को जमकर ट्रोल किया.
फिर सलमान ने अगले शो में एल्विश यादव की सोशल मीडिया आर्मी को लेकर भी उन्हें घेरा और उन्हें समझाने की कोशिश की कि आभासी दुनिया का ये भ्रम असली नहीं. ये अलग बात है कि एल्विश के फ़ैन्स सलमान की बात से सहमत नहीं थे और उन्होंने दोगुने उत्साह से एल्विश का समर्थन करना शुरू किया.
एल्विस यादव की कुछ रोचक बातें
इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि इन्होंने इतनी कम उम्र में सफलता हासिल की है क्योंकि इतनी उम्र में तो लोग पढ़ाई करते रहते हैं जो कि एक सही बात है.
इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि जब एल्विश यादव को लोग जानने लगे थे तो अपने पापा के साथ एक शादी फंक्शन में गए हुए थे तो उनके पापा जी ने देखा कि वहां के दूल्हे से ज्यादा लोग Elvish Yadav के साथ फोटो खिंचवा रहे थे तो उनके पापा जी को लग गया कि मेरा बेटा तो कुछ कर रहा है.