आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग
लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच मिथिलेश शाह (नाबाद 16 रन, 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में ट्रैक्शन टाइगर्स को 49 रन से मात देकर पूरे अंक हासिल किये। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेले जा रही लीग में आज दिन के दूसरे मैच में ऑपरेटिंग अवेंजर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट को 6 विकेट से हराया।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर ऑपरेटिंग अवेंजर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन का स्कोर बनाया। टीम से सुनील यादव ने सर्वाधिक 27 रन बनाये, उनके अलावा फजलू रहमान व अजीत सिंह (14-14) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
ऑपरेटिंग अवेंजर्स से सिद्धांत सिंह, सर्वजीत पाठक व सर्वेश ने दो-दो विकेट हासिल किये। जवाब में ऑपरेटिंग अवेंजर्स ने 16.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम को शुरू में ही तब झटका लगा जब अब्बास 5 रन पर ही आउट हो गए।
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ओम प्रकाश ने 28 गेंदों पर दो चौके से 30 रन बनाये। उनके बाद सुगंध गहलोत ने 27 व एसएस रहमान ने 22 और बालेन्द्र पाल ने नौ रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी। इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट से नीरज कुमार मौर्या, एजाज अहमद व सुनील गुप्ता को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ़ द मैच सिद्धांत सिंह चुने गए।
इससे पहले ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन जोड़े।
सलामी बल्लेबाज प्रेम पासवान (54 रन, 35 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) ने अर्द्धशतक जड़ा। उनके बाद इंद्रजीत ने 22, नीरज भारद्वाज ने 18, मिथिलेश शाह ने नाबाद 16 व हेमराज काजी ने 14 रन का योगदान किया। ट्रैक्शन टाइगर्स से राजू लाल मीना ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।
जवाब में ट्रैक्शन टाइगर्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। टीम से निचले क्रम में हरिनाम यादव (30) व राजीव कुमार (नाबाद 17) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स से मिथिलेश शाह ने उम्दा गेंदबाजी की और 4 ओवर में 16 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवैलियन वापस भेजा।