Friday - 1 November 2024 - 7:43 AM

यूपी में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, लखनऊ के इन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2083 नए मामले सामने आए। प्रदेश में गुरुवार शाम तक 932 लोग कोरोना महामारी के इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर भी लौटे हैं। प्रदेश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 720 पहुंच गई है।

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 308 नए मामले सामने आए। डराने वाली बात यह है कि सुबह तक यह आंकड़ा केवल 50 मरीजों का था जो शाम को बढ़कर 308 हो गया। वहीं एक ही दिन में 6 मरीजों की मौत ने प्रशासन को हिला दिया। गुरुवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों में एक समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री घूरा राम (63) भी हैं।

ये भी पढ़े: पायलट वापसी करते हैं तो पार्टी में उनका कद पहले जैसा होगा या नहीं?

जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिन इलाकों से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाए।  सबसे अधिक प्रभावित चार थाना क्षेत्रों में गाजीपुर में 31, आशियाना में 29, इंदिरानगर 20 और सरोजनीनगर में 20 कटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। डीएम ने कहा है कि लखनऊ के चार इलाकों इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर में 20 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।

चार थाना क्षेत्र मेें सोमवार से लॉक डाउन

  • गाजीपुर, इंदिरानगर, आशियाना और सरोजनीनगर कटेंनमेंट जोन घोषित
  • गाजीपुर में 31, आशियाना में 29, इंदिरानगर में 20 और सरोजनीनगर मे 15 कंटेनमेंंट
  • प्रशासन की अहम बैठक में लिया गया फैसला,
  • रोजाना प्रशासनिक अधिकारी भर्ती मरीजों से लेंगे फीडबैक
  • समस्त शासकीय, निजी व बैंक में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य
  • कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालो पर दर्ज होगी एफआइआर
  • सर्विलांस टीमों को किया जाए हाइपरएक्टिव
  • रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 2 घंटे के अंदर व्यक्ति को कराना होगा भर्ती

लखनऊ के सर्वाधिक कोरोना वायरस के मामले आने वाले इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद वहां से न कोई बाहर आ सकेगा न ही कोई बाहर से उन इलाकों में जा सकेगा। । इन थाना क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोडकर किसी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। सभी दुकान और बाजाराें के अलावा कार्यालय ओर बैंक बंद रहेंगे।

गुरुवार को स्मार्ट सिटरी कार्यालय में देर रात एक अहम बैठक बुलायी जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए तमाम फैसलों पर विचार किया गया। सूत्रों ने बताया कि लगातार बढ़ते मामलों के गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लखनऊ में लॉकडाउन लगाने को लेकर चर्चा की लेकिन यह संभव नहीं हो सका।

ये भी पढ़े: लेह पहुंचे रक्षा मंत्री, लेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जिला प्रशासन ने फैसला लिया कि सिर्फ उन इलाकों में लॉकडाउन कर दिया जाए जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। उन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन होने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के चार इलाकों में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। उन्हीं इलाकों में सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com