जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस पिछले काफी दिनों से खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में लगी हुई थी लेकिन कल रात उसे मोगा गुरुद्वारे से उसे गिरफ्तार किया गया।
The latest picture of #AmritpalSingh in Punjab Police custody shared with ANI by Official sources pic.twitter.com/z7VB91Na0D
— ANI (@ANI) April 23, 2023
इसकी जानकारी पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी है और ट्वीट करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने मोगा गुरुद्वारे से उसे गिरफ्तार किया। पहले खबर आ रही थी कि अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने देर रात सरेंडर किया है, लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब पुलिस ने ये भी बताया है कि मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से पकड़ा गया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे अमृतसर ले आई और फिर अमृतपाल को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ लेकर निकल गई है।
उसे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल प्लेन से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो रही है। इस दौरान उसका मेडिकल चेकअप करवाया है।
पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया, “अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस आगे की जानकारी बाद में शेयर करेगी।” इसके अलावा पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें।
बता दे कि वहीं इससे पहले उनके 6 साथियों को गिरफ्तार किया था लेकिन उस वक्त अमृतपाल वहां से भाग निकला था लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी थी।आखिरकार उसको आज पकड़ लिया गया। वहीं स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार दोनों एलर्ट है और गृह मंत्रालय इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुआ है। पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को वारिस पंजाब दे के मुखिया और उसके साथियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।इसके बाद से ही अमृतपाल भागा-भागा फिर रहा था.