Wednesday - 30 October 2024 - 6:00 PM

लखनऊ के क्रिकेट मैदान से : कौन जीता कौन हार, देखें-पूरी रिपोर्ट

  • 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग गियर क्लब की जीत में राज सोनकर का शतक
मैन ऑफद मैच राज सोनकर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी, गियर क्लब और अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन लीग के पहले राउंड में जीत से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आज खेले गए मैचों में गियर क्लब ने मैन ऑफद मैच राज सोनकर (144) के शानदार शतक से क्रिएटिव क्लब को 196 रन से हराया।

एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर गियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 369 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज राज सोनकर (144 रन, 113 गेंद, 22 चौके, एक छक्का) ने शतक जड़ा। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक यादव (48 रन) ने भी उम्दा पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी की। उसके बाद नारायण मुकेश (नाबाद 60 रन, 37 गेंद, 10 चौके) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा।

जवाब में क्रिएटिव क्लब 34 ओवर में 173 रन ही बना सका। टीम से नीरज चौधरी (36), सरवर जमाल (35) और रोहित कश्यप (28) ही टिक कर खेल सके। गियर क्लब से आशीष यादव व रमन यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।

अन्नपूर्णा क्लब की जीत में प्रीतम व ऋतिक चमके

आर्यावर्त क्रिकेट ग्राउंड पर अन्नपूर्णा क्लब ने प्रीतम यादव (52) व मैन ऑफद मैच ऋतिक सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से क्रिकस्टार्स को 92 रन से

मैन ऑफद मैच ऋतिक सिंहपराजित किया। अन्नपूर्णा क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 191 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज प्रीतम यादव (52 रन, 27 गेंद, 10 चौके) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। अभय सिंह (33), राहुल पाल (31) और सुनील कुमार (25) ने भी टिकाऊ पारी खेली। क्रिकस्टार्स से शिव ओम मौर्या और कामरान खान ने चार-चार विकेट हासिल किए।

जवाब में क्रिक स्टार्स क्लब 22.2 ओवर में 99 रन ही बना सका। अमन गुप्ता ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उसके बाद अंशुल यादव (23), अनुराग यादव (12) और शिव ओम मौर्या (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अन्नपूर्णा क्लब से ऋतिक सिंह ने चार जबकि हरेन्द्र और नदीम अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए।

आशीष नेहरा अकादमी की 311 रन से बड़ी जीत

आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर मैन ऑफद मैच अंशुल कपूर (120) और रचित शुक्ला (156) के शतकीय प्रहारों से दिव्ययुग आश्रम को 311 रन के बड़े अंतर से पराजित किया।

आशीष नेहरा अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज रचित शुक्ला (नाबाद 156 रन, 120 गेंद, 21 चौके, तीन छक्के) ने आतिशी नाबाद शतक जड़ा।

अंशुल कपूर (120 रन, 60 गेंद, 12 चौके, 11 छकके) ने भी तूफानी शतकीय पारी खेली। दिव्ययुग आश्रम से अमन जयसवाल ने चार विकेट हासिल किए। जवाब में दिव्ययुग आश्रम 23 ओवर में 61 रन ही बना सका। अंकित मिश्रा (24) और अमन अग्रहरि (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आशीष नेहरा अकादमी से अमन राज ने चार विकेट और अंशुल कपूर ने दो विकेट हासिल किए।

17वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग :  डिवाइन क्लब ने अवध स्काई को पराजित किया

लखनऊ। डिवाइन क्लब ने मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार (चार विकेट) और चंदन यादव (तीन विकेट) की गेंदबाजी से 17वीं बाबू बनारसी दास सी

मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार (चार विकेट)

डिवीजन क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी को 16 रन से पराजित किया।

सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर डिवाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर बनाया। साहिल सिंह (56 रन, 69 गेंद, 8 चौके) व हेमंत तिवारी (54 रन, 57 गेंद, 6 चौके) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए साझेदारी में 115 रन जोड़ें। उसके बाद आलोक यादव (66 रन, 69 गेंद, 4 चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा।

अवध स्काई से सौरभ यादव को तीन विकेट मिले। जवाब में अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम 36 ओवर में 195 रन पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज सलमान खुर्शीद (96 रन, 46 गेंद, 9 चौके, 8 छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए और सिर्फ चार रन से शतक से चूक गए। उनके बाद सौरभ यादव (36), संदीप मौर्या (24) व रोशन लाल (17) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। डिवाइन क्लब से अंकित कुमार ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए। चंदन यादव को तीन विकेट मिले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com