Tuesday - 29 October 2024 - 10:52 AM

ऑस्कर में भारत को निराशा, ‘ओपेनहाइमर’ को 3 अवॉर्ड, देखें फुल डिटेल

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 की घोषणा होने वाली है क्योंकि सोमवार को अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स शो के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर्स को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं। इस साल अवॉर्ड शो को होस्ट जिमी किमेल करतेहुए नजर आ रहे है। ‘ओपेनहाइमर’ को 3 अवॉर्ड जीतने में सफलता मिली जबकि भारत की डॉक्यूमेंट्री बाहर होने से निराश हुई।ऑस्कर अवॉर्ड में जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’, जिसने भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री में बाजी मारी थी, वो भी एकेडमी अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है।

  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए फिल्म ओपनहाइमर के Ludwig Göransson को मिला
  • वहीं बिली आइलिश को बार्बी फिल्म में अपने गाने के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।
  • बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड अवॉर्ड फिल्म द जोन ऑफ इंटेरेस्ट को मिला। ये अवार्ड कॉमेडियन जॉन मुलेनी ने प्रेजेंट किया।
  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड डायरेक्टर वेस एंडरसन को अपनी फिल्म द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर के लिए मिला।
  • बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर के लिए जीता ऑस्कर।
    Ryan Gosling ने ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म किया।
  • बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर ‘बार्बी’ के What Was I Made For? को मिला है।
    बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर कैटेगरी में ओपेनहाइमर को मिला ऑस्कर अवार्ड ।

  • बेस्ट साउंड कैटेगरी में ऑस्कर The Zone Of Interest ने जीता है।
  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में The Wonderful Story of Henry Sugar को ऑस्कर मिला है।
  • बेस्ट सिनेमाटोग्रीफी के लिए ओपेनहाइमर को ऑस्कर मिला है।
  • डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 20 Days In Mariupol को मिला है।
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर The Last Repair Shop को मिला है।
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगरी के लिए ऑस्कर ओपेनहाइमर को मिला है।
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी में ऑस्कर Godzilla Minus One को मिला है।
  • एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल कैटेगरी में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ओपेनहाइमर के लिए ऑस्कर मिला है।
  • इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में The Zone Of Interest को ऑस्कर मिला है।
  • कॉस्टियूम डिजाइन कैटेगरी में पूअर थिंग्स को ऑस्कर मिला।
  • प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में भी Poor Things ने बाजी मारी मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में Poor Things को ऑस्कर मिला।
  • एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में American Fiction को ऑस्कर मिला. ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में Anatomy Of a Fall को ऑस्कर मिला।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com