जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया का प्रयोग सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से लोग जुड़े रहते हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे अंजान लोग है जो फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं।
हालांकि यह दोस्ती कभी-कभी प्यार में और फिर रिश्ते में बदल जाती है लेकिन इसमें धोखा मिलने का खतरा रहता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं कि जो सोशल मीडिया पर जान-पहचान कभी बड़ा खतरा बन जाता है।
ये भी पढ़ें: सावधान! यूपी समेत 9 राज्यों में बर्ड फ्लू.. पक्षियों के संपर्क में आने से बचें
ताजा मामला कोलकाता में तब देखने को मिला जब फेसबुक से दोस्ती कर लड़के ने अपने प्यार में फंसाकर शादी की और फिर धोखा देकर पत्नी के गहने-कैश लूटकर मौके से फरार हो गया है। हालांकि मामला काफी पुराना है और करीब एक साल बात पत्नी धोखेबाज पति के घर जा पहुंची और जमकर बवाल काटा है। इसके साथ पुलिस से मदद मागी है।
ये भी पढ़ें: ओली ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
ये भी पढ़ें: …तो इसलिए हिंदू महासभा ने गोडसे के नाम पर शुरु की लाइब्रेरी
महिला का कहना है कि शादी से पहले यह आत्महत्या की धमकी देता था। पति कहता था कि तुम अगर शादी के लिए नहीं मानी तो ब्लेड से गर्दन काटकर आत्महत्या कर लूंगा। लेकिन अब वह धोखा देकर फरार हो गया है। पत्नी चाहती है कि इस शातिर लुटेरे को जल्द से जल्द पकड़ा जाये।
ये भी पढ़ें: 8 राज्यों में पहुंचा बर्ड फ्लू, पक्षियों को मारने के आदेश
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों में बढ़ रही है जुए की लत !
पत्नी की माने तो उसका पति घर में रखे सारे जेवरात सहित कैश लूटकर फरार हो गया। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और भरोसा जताया है कि पुलिस जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करेगी।