लखनऊ अभियंता संघ एकात्म दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित अभियंता संघ मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के दो मैच 15-15 ओवर के सहारा स्टेट्स ग्राउंड में खेले गए जो की लेसा टीम और अयोध्या टीम के बीच हुए.
पहले मैच में लेसा टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेते हुए 103 रन 10 विकेट के नुक्सान पर 14.2 ओवर्स में बनाये जिसमे की हिमांशु ने 40 रन की पारी खेली और रोहित ने 3 विकेट हासिल किये, वहीं अयोध्या टीम ने 104 run का लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 14 ओवर में 106 रन बनाये जिसमे की रोशन यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 63 रन महज 39 बॉल्स में बनाये और संदीप ने 2 विकेट हासिल किये. रोशन यादव को अपनी पारी के लिए Man Of the Match का पुरस्कार दिया गया.
दूसरे मैच में लेसा टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेते हुए 97 रन 09 विकेट के नुक्सान पर 15 ओवर्स में बनाये जिसमे की अंकित मौर्या ने 23 रन की पारी खेली और रितेश मिश्रा ने 3 विकेट हासिल किये.
वहीं इस मैच की अयोध्या टीम ने 98 run का लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 10.4 ओवर में 98 रन बनाये जिसमे सुजीत चौधरी ने 37 रन की पारी खेली और प्रदीप वर्मा ने 1 विकेट हासिल किया | रितेश मिश्रा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए Man Of the Match का पुरस्कार दिया गया.
इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ बल्लेबाज़ का पुरस्कार रोशन यादव, श्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार रोहित, श्रेष्ठ संगरखशरण का पुरस्कार हिमांशु और Man of the Series का पुरस्कार रोशन यादव को दिया गया.
मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता सी. पी. यादव शक्ति भवन,अधीक्षण अभियंता ए. न. सिंह लेसा ,अधिशासी अभियंता कार्यशाला करूणेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता उत्पादन निगम कौशल किशोर वर्मा, अधिशासी अभियंता बी. के. टी. अमित राज चित्रबंशी,अधिशासी अभियंता वृंदावन सुभाष मौर्या, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड तृतीय सतीश कुमार वर्मा, उ प्र बिजली मजदूर संगठन के महामंत्री सुहेल आबिद , एस एम अरशद सचिव पूर्वांचल क्रिकेट एशोसिएशन , अंशुमान शर्मा अध्यक्ष पूर्वांचल क्रिकेट एशोसिएशन , कारागार मुख्यालय से श्रवण कुमार वर्मा एवम् मीडिया प्रभारी कामरान खां तथा आयोजन कर्ता आशीष कुमार एवम् प्रदीप वर्मा , लेसा के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।