जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली से शुरू हुई आबकारी नीति की जांच का विस्तार अन्य राज्यों तक भी होने जा रहा है। खबरों की मानें तो CBI तेलंगान और पश्चिम बंगाल में भी आबकारी नीतियों की जांच करने वाली है। इसके अलावा एजेंसी फ्रांस के बड़े कारोबारी परनॉड रिकार्ड की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों राज्यों की आबकारी नीति दिल्ली और पंजाब के ही समान है। वहीं, दिल्ली आबकारी नीति की जांच के दौरान एजेंसी को दिल्ली के अपराधियों और तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तार मिले थे। इसके अलावा CBI थोक विक्रेताओं, बिचौलियों, नेताओं और नौकरशाहों पर शिंकजा कसने की तैयारी कर रही है।
फ्रांस के कारोबारी का क्या है कनेक्शन
सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपपत्र में दर्ज नाम मनोज राय रिकार्ड के लिए काम करता था। राय ही फ्रेंच कंपनी की ओर से सरकार की बैठकों में शामिल रहा और कंपनी के लिए फायदेमंद नीति तैयार करने में मददगार रहा है। खास बात है कि दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की नई आबकारी नीतियों का रिकार्ड सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है।
ये भी पढ़ें-भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को पुलिस करेगी अरेस्ट, जानें मामला
सीबीआई जांच के बाद गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी के दिल्ली क्षेत्र के जनरल मैनेजर विनय बाबू को गिरफ्तार किया है। साथ ही हैदराबाद की अरविंदो फार्मा के डायरेक्टर और प्रमोटर पी सारथ चंद्र रेड्डी को भी गिरफ्तार किया गया था। अब नीति में कहा गया है कि एक इकाई दो से ज्यादा क्षेत्रों को नियंत्रित नहीं कर सकती।
ये भी पढ़ें-यूपी रोजगार मेला के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल