जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में सुरंग के बाद अब फांसी देने का कमरा भी मिला है. विधानसभा में मिली सुरंग लाल किले तक जाती है. ब्रिटिशर्स इस सुरंग को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल करते थे. विधानसभा में फांसी का कमरा मिलने के बाद सरकार ने तय किया है कि इस कमरे को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मन्दिर के रूप में संवारा जाएगा. यह काम अगले साल होने वाले स्वतंत्रता दिवस तक तैयार कर लिया जाएगा. इस मन्दिर तक आकर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने की इजाज़त आम लोगों को भी मिलेगी.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि 1993 में जब मैं विधायक बना था तब सुरंग सिर्फ अफवाह में थी मगर अब हमें उसका छोर मिल गया है. इसके बारे में बताया जाता है कि यह लाल किले तक जाती थी लेकिन अब मेट्रो प्रोजेक्ट और सीवर की वजह से तमाम रास्ते खत्म हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि 1912 में जब देश की राजधानी कोलकाता से दिल्ली ट्रांसफर हुई तब दिल्ली विधानसभा का इस्तेमाल केन्द्रीय विधानसभा के रूप में किया गया. 1926 में इसे कोर्ट में बदल दिया गया. स्वतंत्रता सेनानियों को लाल किले में रखा जाता था और सुरंग के ज़रिये कोर्ट में लाया जाता था.
यह भी पढ़ें : दुनिया के कई देशों में देखी जायेगी अयोध्या की रामलीला
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के दौर में बूस्टर डोज़ को लेकर दुनिया में हलचल बढ़ी
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ग्राउंड जीरो से लेंगे बाढ़ पीड़ितों की सुधि
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा में जो फांसी का कमरा है उसका सरकार जीर्णोद्धार करायेगी फिर इसे आम लोगों के लिए खोला जायेगा ताकि कोई भी वहां जाकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सके.