जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को बस में फ्री सफर करने का मौका दे रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को यूपी रोडवेज की बस मुफ्त में सफर कराएगी। वहीं, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी मुफ्त सफर करने की योजना है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर फ्री यात्रा कराने की सुविधा का ऐलान किया गया। पिछले वर्षों में भी सरकार की ओर से इस योजना पर कार्य किया गया है। अब एक बार फिर योजना का लाभ बहनों को मिलेगा। वहीं, 17-18 फरवरी को हुई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण रद्द हुई परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सुविधा दी गई है।
रक्षाबंधन पर बहनों को उनके भाइयों के पास पहुंचने के लिए परिवहन निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। परिवहन निगम शनिवार से 22 अगस्त तक 320 अतिरिक्त बसों का परिचालन कराएगी। इसके अलावा पर्व पर बसों के चक्कर भी बढ़ाए जाएंगे। वाहनों को 18 अगस्त की रात 12:00 बजे से 19 अगस्त की रात 12:00 बजे तक मुफ्त सफर कराया जाएगा। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। त्योहार को देखते हुए मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, सोरों, कासगंज, शिकोहाबाद, बाह, दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
पुलिस भर्ती के दौरान भी विशेष तैयारी
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी राहत भरी खबर आई है। परिवहन निगम ने पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को घर से केंद्र तक फ्री यात्रा कराने की योजना बनाई है। परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने फ्री यात्रा से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने यूपी रोडवेज के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को 23, 24 एवं 25 अगस्त और 30 एवं 31 अगस्त को घर से केंद्र और केंद्र से घर तक फ्री यात्रा कराने के लिए निर्देशित कर दिया है। परीक्षा इन दिनों में दो शिफ्ट में होगी।