लखनऊ। एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन पुराने लखनऊ स्थित बुनियाद बाग में किया गया जिसमें लोगो का मेडिकल चेकअप किया गया। इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया । मेडिकल टीम में डॉक्टर फहीम, डॉक्टर मोहम्मद कौनैन, डॉक्टर जफर अब्बास आदि शामिल रहे।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ़ से नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से गुंजन वर्मा, नवरिता फाउंडेशन की तरफ से अंजली ताज, साच्छी चंद्रा, एसजी फाउंडेशन की तरफ से हाजी सैफ हसनैन, उम्मुल बनीन फाउंडेशन की तरफ से सै० मीसम अब्बास काजमी, शिवपाल सांवरिया, तनवीर हुसैन गुड्डू, लईक आगा, एडवोकेट प्रियंका श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इमरान, असद, ज़ैब मिर्ज़ा, साहिल मिर्ज़ा, अरशद, मोहम्मद समी, जॉन बाकर, एम एस ए टेन्ट की तरफ से अमीर अब्बास रिज़वी, मोहम्मद सादिक ने सबका अभिवादन किया और कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।