न्यूज़ डेस्क
केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट क्या लागू किया पूरे देश में खलबली मच गई। देश में तमाम चालान ऐसे हो रहे है जिनकी कीमत लोगों को अपने वाहनों से भी ज्यादा चुकानी पड़ रही है। ऐसे में राजस्थान सरकार ऐसी योजना ला रही है जिससे इतने महंगे जुर्माने भरने में लोगों को ज्यादा तकलीफ न हो। राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री एक खास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के परिवहन मंत्री ने जो प्रस्ताव रखा है। उसमें बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को पकड़े जानेपर जब एक हजार का चालान होगा तो इस राशी के बदले सरकार फ्री में आईएसआई मार्क वाला हेलमेट देगी। इस योजना पर परिवहन मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि इस कदम से लोग जागरुक होंगे साथ ही नाराजगी भी नहीं बढ़ेगी और लोग धीरे-धीरे हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलना शुरू कर देंगे। इस योजना पर परिवहन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। उस प्रस्ताव में ये तय किया जायेगा कि किस तरह से हेलमेट खरीदा जाए और जुर्माने की पर्ची को रसीद मानकर कहां से हेलमेट की डिलीवरी हो।
कम करेगी जुर्माना
नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को लेकर राजस्थान में पिछले तीन दिनों से लगातार बैठक चल रही है। इस बैठक में ये फैसला किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जो मोटर व्हीकल एक्ट पास किया गया है। उनमें से 17 प्रावधानों में राजस्थान सरकार जुर्माना कम करेगी ताकि लोगों पर ज्यादा भार ना आए साथ ही भ्रष्टाचार भी ज्यादा न बढ़े।
सबसे ज्यादा मौतें टोल के पास
परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि देश में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें टोल के आसपास होती हैं लेकिन केंद्र सरकार ने अपने नए एक्ट में इस पर कोई विचार नहीं किया है। हाईवे पर ना तो कोई कट बंद किया गया है न ही टोल कंपनियों के पास एंबुलेंस और क्रेन जैसी जरूरी व्यवस्था के प्रावधान किए गए हैं।