जुबिली स्पेशल डेस्क
फ्रांस की सरकार इस वक्त सुर्खियों में है। दरअसल फ्रांस सरकार एक स्क्रीम की वजह से अच्छी खासी चर्चा में आ गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी सरकारी स्कीम है जिसकी चर्चा न सिर्फ वहां हो रही है बल्कि पूरे विश्व में हो रही है। फ्रांस की मीडिया की माने तो नए साल यानी 1 जनवरी से 18-25 साल के युवाओं को फ्री में कंडोम बाटने की प्लानिंग कर रही है।
सरकार की इस पहल से हर कोई हैरान है और चौंक गए है। सरकारी मीडिया की माने तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे गर्भनिरोधक क्रांति करार दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि युवा फार्मेसियों से फ्री में कंडोम ले सकते हैं। सरकार की इस पहल को कई लोग अच्छा मान रहे हैं और ये फैसला सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के प्रसार को रोकने के लिए एक अच्छा कदम बताया जा रहा है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट में बताया है कि इस स्कीम के अलावा भी दूसरे स्वास्थ्य उपाय साथ-साथ चलेंगे।
ट्वीट में लिखा है कि फार्मेसियों पर 1 जनवरी से 18 साल से 25 साल के लोगों को फ्री में कंडोम बांटे जाएंगे। अभी तक वहां की सरकार लोगों को कंडोम के पैसे रिफण्ड करती है जिसका उद्देश्य एचआईवी जैसी बीमारी का प्रसार रोकना है। स्थानीय मीडिया की माने तो सरकार काफी वक्त से एचआईवी की रोकथाम के लिए काम कर रही थी और कई तरह के उपाय खोज रही थी।
अब सरकार ने इस तरह की अनोखी पहल शुरू करने का मन बनाया है। इससे पहले सरकार ने 2018 में फ्रांस के लोगों को कंडोम के पैसे रिफण्ड़ करना शुरू किया था। इतना ही नहीं सरकार ने 26 साल तक की सभी महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक फ्री कर दिया था। सरकार के इस फैसले से 30 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना थी।