लखनऊ। स्थानीय प्रिसीजन चेस अकादमी में खेली जा रही चतुर्थ शैल बाला स्मारक खुली शतरंज प्रतियोगिता के पांचवे तथा अन्तिम चक्र में तनिष्क गुप्ता तथा पृथ्वी सिंह के बीच स्लाव डिफेंस के तहत चली मैराथन बाजी में चैम्पियनशिप हेतु जबरदस्त संघर्ष दिखायी दिया।
परंतु 63 चालों के उपरांत दोनों खिलाडी बाज अंक लेकर बराबरी पर रहे परंतु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर तनिष्क को चैम्पियन घोषित किया गया तथा पृथ्वी को दूसरी स्थान से संतोष करना पडा।
शिवम पांडे ने सफेद मोहरों से खेलते हुए संयम श्रीवास्तव को निमजो इंडियन डिफेंस में एक पैदल की बढत प्राप्त करके पास पान के सहारे पराजित कर 4 अंको सहित तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
अर्जुन सिंह तथा अमर अग्रवाल क्वीन पान ओपनिंग में 40 चालों में बाजी बराबर रख कर 3.5-3.5 अंकों सहित क्रमशः चैथे तथा पांचवे स्थान पर रहे।
भाग ले रहे 21 विजयी खिलाडियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा उपहार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अखिल कुमार, अतुल कुमार तथा मानसी द्वारा किया गया।