Wednesday - 30 October 2024 - 11:56 PM

चौथी जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। रेहान हुसैन, अणर्व ओम सिंह, अथर्व सिंह, माही, श्रेया, संध्या, शिवम सिंह, मृदुल कश्यप, अंशु कुमार, मानसी पाण्डेय व स्वाति सिंह ने चौथी जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गो में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आजादी के 75 साल के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर विशेष अतिथि आचार्य श्री यश पाराशर (महासचिव, यूपी योगासन एसोसिएशन) थे। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योगासन एसोसिएशन) ने की।

मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी। उन्होंने इसके साथ ये भी कहा कि लखनऊ नगर निगम भी अपने खिलाड़ियों के सम्मान की योजना बना रहा है।

इसके लिए प्रस्ताव पारित कर आगे भेजा जाएगा। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि हम खेल व खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने के लिए तैयार है। यदि खिलाड़ियों को किसी सहायता की दरकार होगी तो उसकी पूरी मदद की जाएगी।

इस अवसर पर जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर हलवासिया, अध्यक्ष पवन सिंह चैहान, सचिव मालविका बाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ कलाकार रवि सारस्वत, होम्योपैथ डा.उमंग खन्ना, योग गुरू डा.उदय प्रताप सिंह, अवध क्षेत्र के गोसंवर्द्धन प्रमुख उमाकांत गुप्ता, मुकेश मर्चेंट (प्रदेश महासचिव लोकतंत्र सेनानी), शिखा सिंह (समाजसेवी) सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

परिणाम इस प्रकार हैंः

  • बालक 8 से 10 सालः- प्रथम: रेहान हुसैन, द्वितीय: महफूज खान
  • बालिका 8 से 10 साल:-प्रथमः अणर्व ओम सिंह, द्वितीय: मूरा इनायती
  • बालक 10 से 12 साल:-प्रथमः अथर्व सिंह, द्वितीय: एस.अहमद
  • बालिका 10 से 12 साल:-प्रथमः माही चौरसिया, द्वितीय:‘ मरियम फातिमा
  • बालिका 12 से 14 सालः-प्रथम: उमी फारवा, द्वितीय: संध्या चौरसिया
  • बालक 12 से 14 साल:- प्रथम: मो.अयान, द्वितीय: प्रतीक मिश्रा
  • बालक 14 से 16 सालः-प्रथम: शिवम सिंह, द्वितीय: अमान खान
  • बालिका 14 से 16 साल:- प्रथमः मृदुल कश्यप, द्वितीय: एंजेल अहमद
  • बालिका 16 से 18 साल:- प्रथमः सुशाना परवीन
  • बालक 16 से 18 साल:- प्रथमः अंशु कुमार, द्वितीय: वैभव मिश्रा
  • बालक 18 से 21 सालः- प्रथमः मो.उमर, द्वितीय: सूर्यांश कुमार,
  • बालिका 18 से 21 सालः – प्रथमः‘ मानसी पाण्डेय, द्वितीय: अंकिता यादव
  • महिला 21 से 25 सालः- प्रथमः स्वाति सिंह, द्वितीयः अनिता पटेल,
  • पुरूष 21 से 25 साल:- प्रथमः जनकराम, द्वितीय: शिवा शर्मा
  • महिला 25 से 30 सालः- प्रथमः रूमन रावत, द्वितीय: अनामिका वर्मा
  • पुरूष 25 से 30 सालः-प्रथमः शुभम कुमार, द्वितीय: रणवीर सिंह चौहान
  • महिला 30 से 35 सालः -प्रथमः शिवानी, द्वितीयः प्रिया सोनी
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com