संजय सनातन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का खौफ शायद वाराणसी आबकारी विभाग में नहीं है। इसी लिए तो वाराणसी के आबकारी महकमे के सबसे बड़े कार्यालय में एक चर्तुथश्रेणी कर्मी के जलवे से सभी हैरान है। उसका रौब तो देखने लायक बनता है। जो उसके अनुसार चलता है। उसका कार्य फौरन हो जाता है। इसके बाद के लोग कार्यालय में चक्कर ही लगाते रहते है।
गजब की सेटिंग रखता है पूरे कार्यालय में आबकारी का चर्तुथश्रेणी कर्मी
आबकारी महकमे के सबसे सबसे बड़े कार्यालय में तैनात चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी ने अपनी बहुत ही अच्छी सेंटिंग कर रखा है। वह चाहे जिस पटल का कार्य को सेट हो जाने पर स्वयं ही करके दे देता है। यह देखने लायक ही बनता है। इसके इतर यदि जिस भी व्यक्ति से उसकी सेटिंग नहीं हो पाती है। उसको तो कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते पसीने झूटने लगते हैं। इसी में आदमी थक जाता है और मजबूरन में कथित बाबू का सहारा लेना पड़ता है।
चतुर्थश्रेणी कर्मी बाबू के साथ-साथ दुकानों की भी करता है चेकिंग
वाराणसी आबकारी विभाग के सबसे बड़े कार्यालय में सेवादार के पद पर कार्यरत वह व्यक्ति लिपिक के पटल का तो काम करता ही है। इसी के साथ वह आबकारी की दुकानों की चेकिंग भी कर लेता है। आबकारी के कई दुकानदारों ने बताया कि क्या किया जाय। आपस का मामला है। जल में रहकर मगर से बैर कैसे किया जा सकता है। लेकिन गलत तो पूरी तरह है। आज नहीं तो कल कोई न कोई अधिकारी इसकी करतूत पर विराम लगायेगा।
आबकारी महकमें में चर्तुथश्रेणी कर्मी को किसका प्राप्त है संरक्षण
वाराणसी आबकारी विभाग के सबसे बड़े कार्यालय में कार्यरत चर्तुथश्रेणी कर्मचारी की हनक से परेशान लोगों का कहना है कि आखिर में इस व्यक्ति को किस बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त हैं। यह पूरी तरह गलत है। इस बात की जांच तो की जानी चाहिए। इससे विभाग की छवि खराब होती है। बहरहाल इसके लिए कोई न कोई कार्रवाई की जानी चाहिए।
मै आबकारी की दुकानें खुद चेक करता हूः जेसी मिश्र
आबकारी वाराणसी के संयुक्त कार्यालय में तैनात चतुर्थश्रेणी कर्मी अनिल यादव के प्रकऱण में जब जुबली पोस्ट के संवाददाता ने संयुक्त आबकारी आयुक्त जेसी मिश्र से बातचीत की तो उनका कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। बहरहाल कोई शिकायत आयेगी तो खुद देखूंगा। वैसे आबकारी की दुकानें मै खुद ही चेक करता हूं। कुछ दुकानों में खामियां मिली थी। उन्हे चेतावनी दी गयी है।