जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के अंश पाण्डेय सहित चार खिलाड़ियों का चयन यूपी की माउंटेन बाईक साइकिलिंग टीम में कर लिया गया।
इस टीम का ट्रायल उन्नाव में 3.1 किमी के ट्रायल रन के बाद किया गया। इस ट्रायल में विभिन्न जिलों के 25 साइकिलिस्ट शामिल हुए और ट्रायल के बाद यूपी साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने चयनित टीम की जानकारी दी। इस टीम में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में चयन हुआ है।
यह भी पढ़े : IND VS ENG : अब भारतीय बल्लेबाजों को देना होगा जवाब
अंश पाण्डेय का चयन सब जूनियर बालक वर्ग में हुआ है। इसके अलावा पीसीए के ही रत्नेश सिंह पुरुष वर्ग में, संध्या यादव महिला जूनियर वर्ग में और लखनऊ के देव मिश्रा यूथ बालक में चयनित किए गए है।
यह भी पढ़े : #INDvsENG: टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा
यूपी की चयनित टीम कर्नाटक में 19 से 21 फरवरी तक होने वाली 17वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाईक चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
चयनित टीम इस प्रकार हैं
पुरुष वर्ग: अग्निवेश पटेल (मिर्जापुर), पुरुष वर्ग (23 साल तक): अंकेश यादव (फिरोजाबाद), रत्नेश सिंह (लखनऊ), महिला जूनियर वर्ग (17-18 साल): संध्या यादव (लखनऊ), पुरुष जूनियर वर्ग (17-18 साल) : संदीप यादव (फिफरोजाबाद), अखिल सिंह (बलिया), सब जूनियर बालक वर्ग (15-16 साल): अंशुल कटारा (फिरोजाबाद), अंश पाण्डेय (लखनऊ), यूथ बालक वर्ग: (14 साल से कम): देव मिश्रा (लखनऊ)।