Friday - 25 October 2024 - 8:41 PM

मुंबई: 100 साल पुुरानी इमारत गिरी, 12 की मौत, 30-35 लोग फंसे

न्‍यूज डेस्‍क

मूसलाधार बारिश महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरपा रही है। मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई। सूत्रों के मुताबिक टंडेल स्ट्रीट स्थित ‘केसरबाई’ नाम के इस इमारत के मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि ये इमारत करीब 100 साल पुरानी थी। मौके पर बचाव के लिए कई टीमें पहुंच चुकी हैं। मौके पर 10 एंबुलेंस भी आ चुकी हैं। अभी तक एक मासूम समेत पांच लोग को बचाया गया है।

एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com