- भारतीय हैपकिडो महासंघ के अध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
- उज्बेकिस्तान में 28 जून से 2 जुलाई तक होगी एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरीश पिपिल, युवांक चौधरी, अजय कुमार और अमनदीप यादव का चयन आगामी एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय हैपकिडो टीम में कर लिया गया हैँ।
भारतीय टीम को रवानगी से पहले चयनित खिलाड़ियों को शनिवार को भारतीय हैपकिडो महासंघ के अध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने कार्यालय में बुलाकर चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कोच व भारतीय दल की अगुवाई कर रहे अमनदीप यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व महसूस होता है कि एक होनहार खिलाड़ी होने के बावजूद आप एक श्रेष्ठ कोच होने का दायित्व बखूबी निभा रहे हैँ और देश के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं।
एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित अमरीश पिपिल मेरठ, अजय कुमार सरसावां (सहारनपुर) से, युवांक चौधरी सहारनपुर से है। दूसरी ओर सहारनपुर के निवासी टीम कोच अमनदीप यादव एशियन चैंपियनशिप में खुद मास्टर्स श्रेणी में शिरकत करेंगे। बताते चले कि एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप आगामी 28 जून से 2 जुलाई तक उज्बेकिस्तान की फेरगाना सिटी में होगी।