Monday - 28 October 2024 - 12:46 AM

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेंगे चार नये शहर, लगाएंगे पर्यटन को चार चाँद

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवम्बर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे तो इस हवाई अड्डे के साथ ही चार नये शहर बसाने का काम भी शुरू हो जायेगा. यह चारों शहर नया वृन्दावन, नया आगरा, नया नोएडा और टप्पल-बाजना यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे इस अंदाज़ में बसाए जायेंगे कि एक तरफ इनमें औद्योगिक और शैक्षणिक गतिविधियों का ख़ास ध्यान रखा जायेगा तो दूसरी तरफ भगवान श्रीकृष्ण की ज़िन्दगी पर रौशनी डालने वाला भी एक ऐसा शहर बसेगा जिसमें आकर कोई भी आध्यात्मिक रंग में रंग जायेगा.

योगी आदित्यनाथ की सरकार की योजना है कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक नया नोएडा बसाया जाये. खुर्जा, दादरी और बुलंदशहर के 80 गाँवों को आपस में जोड़कर नया नोएडा बसाया जायेगा. नये नोएडा से दिल्ली-मुम्बई इंडसट्रियल रेलवे कारीडोर और अमृतसर-कोलकाता डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर भी गुजरेंगे.

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से यमुना प्राधिकरण ने राया में नया वृन्दावन बसाने की योजना बनाई है. इसे 9 हज़ार 350 हेक्टेयर में बसाया जायेगा. इसमें टूरिज्म ज़ोन भी होगा और रिवर फ्रंट भी. नये वृन्दावन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है. मथुरा और वृन्दावन आने वाले यहाँ आकर रुक सकेंगे और बृज की संस्कृति को करीब से देख सकेंगे. यहाँ पर होटल, रिज़ार्ट्स इत्यादि मलेशिया और वियतनाम की तर्ज़ पर तैयार किये जायेंगे.

यमुना एक्सप्रेस के किनारे नया आगरा भी बसाया जायेगा. यह 12 हज़ार हेक्टेयर में होगा. नये आगरा के ज़रिये लेदर इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी. यह नया आगरा भी एनसीआर में शामिल होगा.

इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के पास टप्पल-बाजना अर्बन सेंटर के नाम से एक शहर बसेगा. अलीगढ़ जिले का ब्लाक है टप्पल. यह यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे है. इसे लाजिस्टिक और वेयर हाउसिंग का क्लस्टर बनाया जायेगा.

यह भी पढ़ें : तीन कृषि कानूनों को रद्द करने सम्बन्धी विधेयक पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मोहर

यह भी पढ़ें : जानिये अपने विधायक को, उनके अपराध, उनकी सम्पत्ति और उनकी शिक्षा

यह भी पढ़ें : महज़ दस साल की नौकरी में करोड़पति बन गई बिहार में तैनात यह अधिकारी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com