जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि देश में कोरोना वायरस से तीन करोड़ 46 लाख लोग संक्रमित हुए. इस महामारी की वजह से चार लाख 60 हज़ार लोगों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसँख्या पर 25 हज़ार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जिनमें से 340 लोगों की मौत हुई.
कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नौ हज़ार 216 नये मामले सामने आये. इस समय देश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 99 हज़ार 976 लोगों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ लगातार 159वें दिन देश में 50 हज़ार से कम लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके साथ ही पिछले दो महीनों से कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दो फीसदी से कम बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : … और नारियल के वार से टूट गई सड़क
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के बयान के बाद हिन्दू महासभा ने घोला मथुरा में तनाव, पुलिस एलर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी