Thursday - 7 November 2024 - 2:54 AM

नेपाल में तीन बम धमाकों में चार की मौत, पांच घायल

न्यूज डेस्क

नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार शाम अलग-अलग तीन जगहों पर हुए बम धमाके में चार व्यक्तियों की मौत हो गई। जब कि और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, ये बम धमाके सुखेधरा, घट्टेकुलो और नगधुंगा इलाके में हुए। इस घटना के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, बम धमाके से जुड़ी कोई अहम जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, धमाकों के बाद से ही पुलिस ने इलाके की घेरा बंदी बढ़ा दी है। और लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी।

इसके अलावा इस इलाके में भारी सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। काठमांडू से सटे हुए इलाकों में हाई अलर्ट पर रखा गया है और ज्यादर सुरक्षाबलों की तैनाती इसी इलाके में हुई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर नेपाली सेना, नेपाल सशस्त्र बल समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घटना की जांच में जुट गए।

जानकारी के मुताबिक, इस हमले के पीछे नेपाल में बैन किए गए एक कम्युनिस्ट उग्रवादियों का हाथ है। लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल ने सोमवार को राजधानी में हड़ताल का आहवान किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com