न्यूज़ डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। ऐसे में देश में उनकी सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लेकिन मुंबई में आये एक मेल ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी। दरअसल मुंबई में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने एक ईमेल भेजा है। इस ईमेल में उसने कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस ईमेल में आतंकी ने सात करोड़ रूपये की मांग की है वो भी बिटक्वाइन में।
इस बात की जानकारी मिलने के बात पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित फाइव स्टार होटलों और अंधेरी, जुहू, सांताक्रूज़ और मीरा रोड में सुरक्षा बढ़ा दी है।
इस मामले में मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. इस बारे में आतंकवाद निरोधक दस्ता और क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी इस ई-मेल की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि ‘पश्चिमी उपनगरों के चार फाइव स्टार होटलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गये हैं। बम निरोधक और डिस्पोजल स्क्वॉड को होटलों के परिसर में तैनात कर दिया गया है।’ एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या लिखा है ई-मेल में ?
पुलिस ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, ‘हम लश्कर-ए-तैयबा सेंट्रल विलायत ऑफ पाकिस्तान और खलीफा समर्थकों ने आपके होटल में अपने लोगों को भेजा हैं। अगर आप हमारी मांगों को नहीं मानते हैं तो हर जगह विस्फोट होगा। हमें 100 बिटक्वाइन का भुगतान करें। ऐसा करने से हम ऑपरेशन रोक देंगे। हम अल्लाह के नाम पर मरने के लिए तैयार हैं और कोई भी हमें रोक नहीं सकता।’
बिटक्वाइन में मांगी रकम
वहीं इस मामले में डीएसपी, मीरा रोड, शांताराम वालवी ने कहा कि एक पूर्व विधायक और इलाके के उनके होटल को भी ई-मेल मिले हैं। इस ई-मेल में चार होटलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगर 24 घंटे के अंदर करीब सवा सात करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो होटलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये रकम बिटक्वाइन में मांगी गई है।