जुबिली न्यूज़ डेस्क
राजस्थान के जयपुर में 2008 में हुए बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में 5 आरोपियों में से 4 को दोषी ठहराया है। पिछले 1 साल में केस की सुनवाई तेज कर 1,296 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए और अभियोजन और बचाव पक्ष ने सवाल-जवाब भी किए। फैसला आने से पहले ही जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
Jaipur bomb blasts case: Four accused Sarvar Aazmi, Mohammad Saif, Saifur Rahman, and Salman convicted. Another accused Shahbaaz acquitted after being given benefit of doubt. 71 people were killed & 183 were injured in the serial blasts in the city on 13th May 2008. #Rajasthan https://t.co/th9N5rFaem
— ANI (@ANI) December 18, 2019
बता दें कि 13 मई, 2008 को जयपुर में अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 80 लोगों की जान चली गई थी और 176 घायल हो गए थे। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। कोर्ट में सुनवाई के बाद अब फैसला आया है।
इस मामले में प्रदेश की एटीएस सिर्फ 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी थी। बाकी तीन आरोपी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ एटीएस जांच नहीं कर सकी है।
वहीं यह तीनों आरोपी देश के दूसरे हिस्सों में बम धमाकों के आरोपी भी हैं। जयपुर धमाके के दो अन्य आरोपियों को नई दिल्ली के बाटला हाउस में 2008 में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने मार दिया था।
यह भी पढ़ें : …तो इस मामले अखिलेश से आगे निकले शिवपाल
यह भी पढ़ें : यूपी के बाद एमपी सरकर को भी अपने ही विधायकों ने घेरा