न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीती रात हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोहित शेखर तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। जिसके मुताबिक रोहित की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि उसकी मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई। हो सकता है कि तकिया रखकर मुंह दबाया गया हो। मेडिकल बोर्ड का कहना है कि मुंह पर दबाव पड़ने से ही नाक से खून निकलता है।
हत्या की आशंका होने के बाद से ये केस क्राइम ब्रांच को सौपा गया है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनके दिल्ली स्थित घर पा जा पहुंची है। मौका-ए-वारदात पर छानबीन की जा रही है। फोरेंसिक टीम (सीएफएसएल) ने भी घटनास्थल से कुछ सैंपल और फिंगर प्रिंट भी जुटाए हैं।
वहीं इस वजह से अब रोहित शेखर तिवारी के परिवारवालों से पूछताछ शुरू हो गई है। इस सिलसिले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी से पूछताछ की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, रोहित की मौत गला चोक होने की वजह से हुई है। रिपोर्ट के मताबिक मुंह किसी चीज़ से दबाया गया। जिसकी वजह से वो सांस नहीं ले पाए। उनका गला भी घोंटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
बता दें कि राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रोहित शेखर तिवारी अपनी मां उज्ज्वला तिवारी के साथ रहते थे, जहां वो कमरे में संदिग्ध हालात में पाए गए थे। उन्हें तुरंत ही साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
मां ने मौत का कारण बताया था डिप्रेशन
रोहित की मौत पर उनकी मां उज्ज्वला ने कहा था कि उन्हें किसी पर शक नहीं है, ये प्राकृतिक ही है। लेकिन वह इस बात का खुलासा बाद में करेंगी कि रोहित की मौत किन परिस्थितियों में हुई। बाद में उनकी मां ने मौत का कारण डिप्रेशन बताया था।