न्यूज डेस्क
बिहार के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाटिलपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव को फोटोशूट कराना महंगा पड़ गया। दरअसल बुधवार देर रात वो दरधा नदी में डूबते डूबते बचे। बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्हें गांधी जयंती पर ‘गांधी संकल्प यात्रा’ की शुरुआत करनी थी लेकिन बाढ़ की वजह से उनका यह कार्यक्रम टल गया। कार्यक्रम टल गया तो सांसद जी बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे पर निकल गये।
इस दौरान जुगाड़ से तैयार की गई उनकी नाव अचानक शाम को दरधा नदी में डूब गई। किनारे पर खड़े लोगों ने कूदकर किसी तरह भाजपा सांसद की जान बचाई। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ पीड़ितों ने रामकृपाल यादव से नदी से पार बसे टीले पर चलने का आग्रह किया था।
What kind of development is this?What kind of smart city they are designing throughout country from taxpayers money? How is it a smart city??
(Video-#BJP MP #RamKripalYadav ji fell down from boat) pic.twitter.com/saptHjrSD4@narendramodi @NitishKumar @SushilModi #BJPKillsDemocracy
— The Activist (@activist_in) October 3, 2019
सांसद इसे टाल नहीं सके और चार ट्यूब तैयार की गई अस्थायी नाव पर सवार हो गए। इस बीच संतुलन बिगड़ गया और वे छपाक से नदी में गिर पड़े। रामकृपाल यादव के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। भाजपा के जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव अपने कुछ साथियों के साथ फौरन पानी में कूद पड़े और सांसद समेत सभी को पानी से बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि उसके बाद सांसद समर्थकों के साथ ही वहां से लौट गए।
बता दें कि भारी बारिश से पूरे बिहार में जनजीवन अस्तव्यस्त है। जगह जगह जलभराव हो गया है। जबकि गंगा सहित पुनपुन नदी भाई उफान पर है। पुनपुन नदी का जलस्तर 1975 के रिकॉर्ड के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया है। वहीं, दरधा नदी में उफान पर है। दरधा नदी का पानी भी कई इलाकों में फैल गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।