जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान राज्य की जौनपुर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला सिंह के साथ जाकर वोट डाला है. पूर्व सांसद ने वोट डालने के बाद बड़ा दावा किया है.
धनंजय सिंह ने वोट डालने के बाद कहा कि आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो और ज्यादा से ज्यादा लोग आकर वोट डालें. ज्यादा से ज्यादा बीजेपी को वोट डालें यही हमलोग प्रयास कर रहे हैं और संदेश दे रहे हैं. यहां छोटी सी पोलिंग है यहां बहुत बड़ी पोलिंग नहीं है. हम रुझान बीजेपी के ओर देख रहे हैं. बीजेपी यहां से अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतेगी और अच्छे मतों से जीतेगी.
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
गौरतलब है कि श्रावस्ती लोकसभा सीट के साथ जिले में गैसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही शामिल है. इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,69,874 है. जिसमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इन 14 सीटों पर कुल 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बता दें राज्य में बीते पांच चरणों में 53 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो गई है.