जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलनाथ आज सुबह मेदांता में बुखार और कोरोना के लक्षण दिखने के बाद अपनी जांच कराने के लिए गए थे. डॉक्टरों की राय पर वह वहां भर्ती हो गए हैं.
केन्द्र में कई मंत्रालयों का ज़िम्मा संभाल चुके कमलनाथ को वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी मिली थी लेकिन पार्टी में बगावत की वजह से उन्हें साल भर बाद ही सत्ता से बेदखल होना पड़ा था. फरवरी के महीने में इंदौर के एक अस्पताल की लिफ्ट गिरने के हादसे में कमलनाथ बाल-बाल बचे थे मगर इसके बाद उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था.
कमलनाथ को मेदांता अस्पताल में पन्द्रहवीं मंजिल पर भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कमलनाथ का उपचार शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें : ज़ब्त की गई माफिया मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की ज़मीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
यह भी पढ़ें : मुलायम व शिवपाल के बाद अब अखिलेश की भी हां