जुबिली न्यूज़ डेस्क
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को ग्वालियर में उनका सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। पीडब्ल्यूडी की नोटिस में कहा गया है कि वे फिलहाल किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए तत्काल बंगला खाली कर दें। विभाग की इस नोटिस से नाराज इमरती प्रदेश सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाने की तैयारी में हैं।
पूर्व मंत्री इमरती देवी इस नोटिस को लेकर गुस्से में हैं। उनके गुस्से का कारण पीडब्ल्यूडी से मिला नोटिस है जिसमें उन्हें ग्वालियर में मिला सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।
ये भी पढ़े: किसानों के कहने पर आठ को सबकुछ बंद, राजनीतिक दलों का भी समर्थन
ये भी पढ़े: यूपी में गाय पहनेंगी कोट, खाएंगी गुड़
विभाग ने नोटिस में कहा है कि इमरती देवी फिलहाल किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें तत्काल यह बंगला खाली करना होगा। बता दें कि शिवराज सिंह कैबिनेट में मंत्री रहीं इमरती देवी उपचुनाव में डबरा से हार गई थीं। इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
ये भी पढ़े: किसान समर्थन में अब खिलाड़ियों ने की अवार्ड वापसी की पेशकश
ये भी पढ़े: IND vs AUS 2nd T20 : रोमांचक मैच में भारत की जीत, ये रहे जीत के हीरो
ग्वालियर में पदस्थ लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा ने इमरती देवी को उनका सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। इमरती देवी को कमलनाथ सरकार में मंत्री बनने के बाद झांसी रोड का बंगला क्रं. 44 A आवंटित किया गया था।
बंगला पहले शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया को मिला था। उनके चुनाव हारने के बाद इमरती देवी को ग्वालियर में यह बंगला पसंद आ गया था। चूंकि इमरती देवी चुनाव हार चुकी हैं, इसलिए PWD ने उन्हें तत्काल आवास खाली कर विभाग के आधिपत्य में देने को कहा है।
ये भी पढ़े: तो क्या नए साल में महंगा पड़ेगा UPI ट्रांजेक्शन
ये भी पढ़े: बुरी खबर : एक और बड़े सितारे ने छोड़ी दुनिया