जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रेप पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में हाल ही में जबरन रिटायर किये गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. गिरफ्तारी से पहले अमिताभ ठाकुर से डीजी आर.के.विश्वकर्मा और एडीजी मीरा रावत ने पूछताछ की थी.
उल्लेखनीय है कि बीएसपी सांसद अतुल राय पर रेप का इल्जाम लगाने वाली लड़की ने अपनी एक अन्य साथी के साथ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था. यह लड़की वाराणसी में पढ़ाई कर रही थी. आत्मदाह से पहले इस लड़की ने फेसबुक लाइव करते हुए कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर सांसद को बचाने और उसे न्याय न मिलने देने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था. आत्मदाह में दोनों लड़कियां बुरी तरह से जल गई थीं और अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
अमिताभ ठाकुर पर इल्जाम है कि उन्होंने इस लड़की को आत्मदाह के लिए उकसाया था. 1992 बैच के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर सरकारी नौकरी करते हुए भी सरकारी व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं. उनकी पत्नी नूतन ठाकुर हाईकोर्ट में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. नूतन ठाकुर और अमिताभ ठाकुर सरकारी व्यवस्थाओं के खिलाफ लगातार आवाज़ उठाते रहने की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.
2015 में अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह यादव से फोन पर हुई बातचीत को वायरल कर सनसनी फैला दी थी. बातचीत में मुलायम सिंह यादव उन्हें धमकी देते सुनाई दिए थे. मुलायम सिंह की आवाज़ का नमूना लेने के लिए भी उन्होंने ज़मीन-आसमान एक कर दिया था. 2017 में सरकार बदल गई तो वही मुखर रवैया उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ भी उठाया. योगी सरकार में उन्हें जबरन रिटायर कर दिया गया तो उन्होंने गोरखपुर से योगी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्हें गोरखपुर नहीं जाने दिया गया और हाउस अरेस्ट कर लिया गया. आज ही सुबह उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का भी एलान किया था.
सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े पर आत्मदाह कर अपनी जान देने वाली लड़की को आत्मदाह करने के लिए उकसाने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी है इन दो नामों को लेकर चर्चा तेज़
यह भी पढ़ें : अपने प्रोजेक्ट को इस तरह से प्रमोट करेंगे सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी के पहले हैंडीक्राफ्ट पार्क से 22 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर