जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल जब से अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान किया है तब से उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करने के कुछ घंटे बाद लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा हाउस अरेस्ट कर लिया।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जारिए दी।उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते व नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद कर दिया गया।
अजीबोगरीब स्थिति ! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो! इतना डर क्यों सरकार? इससे पहले 21 अगस्त को पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को नजरबंद कर दिया था।
बता दें कि पिछले दिनों अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते व नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद.
अजीबोगरीब स्थिति ! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो !
इतना डर क्यों सरकार ? pic.twitter.com/Xj6honduVz
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 27, 2021
इसके बाद गोरखपुर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। अब ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को एक नए राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ के गठन की घोषणा की है।
अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु और जानकार लोगों के लगातार परामर्श के बाद उन लोगों ने एक नई राजनैतिक पार्टी का गठन करने का फैसला लिया है।
इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे वीडियो के माध्यम से इस राजनैतिक दल का नाम अधिकार सेना प्रस्तावित करते हुए अपने सहयोगियों से पार्टी के नाम, उद्देश्य, स्वरुप आदि के संबंध में शीघ्र सुझाव देने को कहा है। अमिताभ ने कहा कि सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जा रही है।
तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु व जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद हम साथियों ने मिलकर एक नयी राजनैतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है. सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है. pic.twitter.com/OlavyQncRd
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 27, 2021