जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ जेल में कैदियों के कल्याण के नाम पर बेचे जा रहे सामानों में भ्रष्टाचार की लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा को शिकायत भेजी है।
अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि लखनऊ जेल में सुविधा के नाम पर दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुएं, सब्जियां, दूध उत्पाद, बीड़ी आदि की बिक्री होती है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : हनुमान चालीसा पर हंगामा, शिवसैनिक को नवनीत राणा दिया चैलेंज
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना को लेकर हुआ ये खुलासा, हो जाए सावधान
उन्होंने कहा कि वहां हर सामान अपने वास्तविक मूल्य से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। उदाहरण के लिए दो रुपये के पार्ले जी का पैकेट 5 रुपये में, 10 रुपये का रिन साबुन, 10 रुपये का टूथपेस्ट का छोटा पैक 15 से 20 रुपये में बेचे जा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा है- इसी प्रकार एक रुपये का माचिस 5 रूपये में तथा पराग का आधा लीटर का फुल क्रीम दूध 29 रुपये की जगह 40 रुपये में बेचा जा रहा है। हर सामान के लिए अधिक कीमत वसूली जा रही है।
पूर्व आईपीएस अफसर ने यह भी कहा कि उनके पास इसके सबूत मौजूद हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यूपी के बाकि जेलों में भी यही स्थिति है, जिससे लाखों रुपये प्रति दिन की कमाई की चर्चा है।
यह भी पढ़ें : चर्चा का मुद्दा बन गया अमित शाह को इफ्तार पार्टी का यह दावतनामा
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
उन्होंने इस संबंध में जांच कर कार्यवाही की मांग की है। अमिताभ ठाकुर सात माह जेल में रह कर अभी हाल में जमानत पर बाहर आये हैं।