Monday - 28 October 2024 - 12:01 AM

हरियाणा के पूर्व सीएम ने 87 की उम्र में दिया 10वीं का एग्जाम

जुबिली न्यूज डेस्क

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। परीक्षा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन्होंने पेपर की पूरी तैयारी की थी। वह सौ फीसदी अंक के साथ पास होंगे।

ओपी चौटाला ने कहा कि दो साल पहले उन्होंने दसवीं कक्षा के पेपर दिए थे लेकिन अंग्रेजी विषय का पेपर नहीं दे सके। इसलिए अब वह अंग्रेजी का पेपर दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, मैने इस पेपर की पूरी तैयारी की है। मुझे विश्वास है कि वह सौ प्रतिशत अंक लेकर इस पेपर में पास होंगे।

यह भी पढ़ें : 2027 तक भारत को मिल सकती है पहली महिला न्यायाधीश

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब महिलाएं भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा

यह भी पढ़ें : तालिबान की वापसी से काबुल में अचानक 10 गुना बढ़ी बुर्के की कीमत

सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि उन्होंने बारहवीं कक्षा की भी परीक्षा दी हुई है लेकिन भिवानी शिक्षा बोर्ड ने उनका परिणाम रोक लिया है। उन्होंने इसकी वजह दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर में पास न होना बताया है।

इस मौके पर राज्य के सियासत के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज वह एक छात्र हैं, राजनेता नहीं। इसलिए इस सवाल के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। इनका पेपर सहायिका द सिरसा स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मलकियत कौर ने दिया। मलकियत कौर ने बताया कि चौटाला की अच्छी तैयारी थी, अच्छे अंक आने की उम्मीद है।

 यह भी पढ़ें :  अदालत ने सरकार से कहा-तोते को करो आजाद, सीबीआई को…

यह भी पढ़ें :   तालिबान कैसा बना आंतकी संगठन और कौन है इसका असली फाइनेंसर

यह भी पढ़ें :   एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस

ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे थे। हाल ही में वह सजा पूरी करके तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। उसके बाद से वह प्रदेश में सियासी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com