जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मालिक बीते कई दिनों से अपने सरकार विरोधी बयानों और इंटरव्यू में दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में थे, खबरों कि माने तो सत्यपाल को उनके निवास सोम विहार आर के पुरम से हिरासत में लिया है। इसके साथ ही उनके आर के पुरम थाने में ले जाया गया है। आज उन्हें समर्थन देने वेस्ट UP, हरियाणा, राजस्थान से कई खाप चौधरी आए थे। सत्यपाल मलिक इनके लिए भोजन बनवा रहे थे। पुलिस ने टैंट हटवाया, सभी को कस्टडी में लिया।
कुछ किसान नेता अलग थाने ले जाए गए
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के आवास पर आज किसान संगठनों के खाप पंचायत के नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। वहीं अभी तक जो जानकारी इस बारे में आ रही है उसके मुताबिक कुछ किसान नेता अलग थाने ले जाए गए है। पुलिस द्वारा थाने ले जाए गए नेताओं में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूँनी भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि मालिक के साथ इन नेताओं की गिरफ्तारी की वजह क्या है।
ये भी पढ़ें-अतीक और अशरफ के मर्डर पर सबसे बड़ा खुलासा… 3 नहीं बल्कि 5 शूटर शामिल थे….
रोहित अग्रवाल ने ट्विटर कर बताई ये बात
बता दे कि सीबीआई ने कुछ जानकारी लेने और पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को बुलाया है। यह जानकारी आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा की है। गौरतलब है कि रोहित अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, कि जम्मू के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी संवैधानिक रूप से ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा, कि मौजूदा सरकार भयभीत है। अब तो ऐसा लगता है कि आपने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास भी किया तो सरकार आपका दमन कर देगी।