जुबिली न्यूज डेस्क
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को शिवसेना नेता व पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को ही एनआईए ने प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों ने उनके आवास की तलाशी ली और एंटीलिया बम मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ भी की गई। कई घंटों की पूछताछ के बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : 10वीं-11वीं के नंबरों से तय होगा CBSC 12वीं का रिजल्ट, 31 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे
यह भी पढ़ें : रोनाल्डो की राह पर चला ये फुटबॉलर, हटाई बीयर की बॉटल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : राजस्थान : अब बीजेपी में वसुंधरा को लेकर शुरू हुई तकरार
मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर घंटों तलाशी लेती रह। प्रदीप शर्मा को सचिन वाजे का मेंटर भी कहा जाता है। उससे पहले एनआईए ने पूछताछ की थी। फिलहाल प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शर्मा को अरेस्ट किए जाने से प्रदेश की राजनीति भी गरमा सकती है। हालांकि अब तक इस मसले पर शिवसेना का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग
यह भी पढ़ें : IMA ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में कितने डॉक्टरों की गई जान
एनआईए के अधिकारियों का कहना था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार की पूरी साजिश में प्रदीप शर्मा का भी रोल था।
शर्मा काफी समय से एनआईए के राडार पर थे। उनकी भूमिका की जांच एजेंसी की ओर से की जा रही थी। इसी केस में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर हुआ था। इस मामले में सचिन वाझे को मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जो फिलहाल एनआईए की ही हिरासत में है।
दरअसल, एंटीलिया और मनसुख हीरेन मर्डर केस में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का कनेक्शन प्रदीप शर्मा से जुड़ा हुआ है। दोनों मुंबई क्राइम ब्रांच में एक साथ काम कर चुके हैं।
मनसुख हीरेन की हत्या वाले दिन सचिन वाजे का लोकेशन प्रदीप शर्मा के घर के पास मिला था। इसके बाद से ही प्रदीप शर्मा एनआईए की रडार पर आ गए थे।
इससे पहले एनआईए ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में प्रदीप शर्मा से दो दिनों तक पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार, प्रदीप शर्मा को अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उनका नाम और सबूतों के रूप में तकनीकी डेटा के रूप में आतंकवाद और हत्या मामले में उनकी संभावित भूमिका की ओर इशारा किया गया था।
यह भी पढ़ें : जानिए क्या हुआ जब मछलियों को दी गई डिप्रेशन की मेडिसिन
यह भी पढ़ें : IMA ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में कितने डॉक्टरों की गई जान
हृढ्ढ्र ने इससे पहले पूर्व पुलिस अधिकारियों सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौर को गिरफ्तार किया था। हाल ही में एनआईए ने संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने कहा था कि ये दोनों कथित तौर पर एंटीलिया के पास विस्फोटकों वाली एक एसयूवी खड़ी करने की साजिश में शामिल थे।
मालूम हो कि इसी साल 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई स्थित एंटीलिया के पास एक लावारिस एसयूवी मिली थी। इस एसयूवी में जिलेटिन की छड़ें थी। इसके बाद में इस एसयूवी के मालिक मनसुख हीरेन की 5 मार्च को मुंब्रा नाले में लाश मिली थी।
मनसुख के परिजनों ने हत्या का आरोप सचिन वाजे पर लगाया था। इस पूरे केस की छानबीन एनआईए कर रही है।