Sunday - 20 April 2025 - 9:17 PM

पूर्व DJP ओम प्रकाश की हत्या, WIFE पर लगा आरोप

जुबिली स्पेशल डेस्क

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की खबर ने पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। उनकी खून से लथपथ लाश बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास में बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस दर्दनाक वारदात को उनकी पत्नी ने अंजाम दिया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या की सूचना सबसे पहले खुद उनकी पत्नी ने दी थी। जांच के दौरान पता चला है कि वह मानसिक तनाव में थीं, और इसी मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे 2015 में कर्नाटक के 38वें पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के बाद से वह अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रह रहे थे।

ये भी पढ़ें-वर्ल्ड लिवर डे पर पीएम मोदी का संदेश: तेल कम खाएं, मोटापे से लड़ें

ये भी पढ़ें-श्रीलंका ने जीता भारत का दिल, जानें ऐसा क्या किया

फिलहाल पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।

यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है — क्या यह वाकई मानसिक तनाव का मामला है, या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है? पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस से जुड़ी और जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com