जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. असम के पूर्व डीआईजी पी.के.दत्ता को पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भारत-नेपाल सीमा पर हिरासत में लिया गया है. सीआईडी की तरफ से जारी लुकआउट सर्कुलर के बाद सुरक्षा बलों ने पूर्वडीआईजी को उनके बेटे और दामाद के साथ हिरासत में लेकर असम पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पूर्व डीआईजी को भारत नेपाल सीमा पर हिरासत में लेने के बाद सुरक्षा बालों ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपा था लेकिन बाद में बंगाल पुलिस ने उन्हें असम पुलिस के हवाले कर दिया. असम पुलिस उन्हें लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है. इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या अब 32 हो गई है.
यह भी पढ़ें : राम मन्दिर के घंटे की गूँज 10 किलोमीटर तक पहुंचेगी
यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस की राह पर अन्य पार्टियां भी चलेंगी?
यह भी पढ़ें :तो क्या सवर्णों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें :डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी के निष्कासित नेता दिबान डेका के साथ पूर्व डीआईजी फरार हो गए थे. डेका पहली अक्टूबर को पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे. पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.