Friday - 1 November 2024 - 10:35 AM

कौन है ये पूर्व क्रिकेटर, जो लोगों से ठगी करता था , ऋषभ पंत को भी लगा चूका है चूना

नई दिल्ली। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने हरियाणा के एक ठग को दबोचा है जो लगातार लोगों को चकमा देते हुए ठग करने का काम कर रहा था।

इतना ही नहीं बताया जा रहा है ये शख्स हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है लेकिन उसने खेल के साथ-साथ ठगी करने में माहिर था। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मृणांक सिंह के तौर पर किया गया है। बताया जा रहा है कि उसने जुलाई 2022 में ताज पैलेस होटल से 5,53,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

इस दौरान किसी को शक न हो उसने तब दावा किया था कि वह आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है लेकिन अब जब पुसिल ने उसे पकड़ा है तो उसके कई राज सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी मृणांक सिंह ने कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी खुद को बताया था।

उसने इसकी आड़ में कई लक्जरी होटल के मालिकों और प्रबंधकों के साथ धोखाधड़ी की है। जानकारी मिल रही है कि उसके धोखाधड़ी के शिकार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋ षभ पंत तक हो चुके हैं। जिनके साथ 2020-2021 में 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।

बताया जा रहा है कि उसने होटल, बार, रेस्तरां, युवा लड़कियों, कैब ड्राइवर, खाने की छोटी दुकानों को अपना शिकार बनाया है और उनके साथ ठगी की है।

उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें मोबाइल में कई वीडियो और तस्वीरें मिली है। उसकी तस्वीरों पर गौर करे तो वो काफी आपत्तिजनक है और पुलिस अब पूरी जांच में जुट गई है।

उसकी ठगी से लोग इतने ज्यादा परेशान हो चुके थे कि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और 22 अगस्त 2022 को ताज पैलेस होटल नई दिल्ली के सुरक्षा निदेशक ने एक शिकायत चाणक्यपुरी पुलिस थाने में की थी।

इस शिकायत पर गौर करे तो इसमें क्रिकेटर बताने वाला मृणांक सिंह होटल ताज पैलेस में 22 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ठहरा था और हद तो तब हो गई जब उसने 5,53,362 रुपये का बिल चुकाए बिना होटल से चला गया और जब उससे कहा गया तो उसने कहा कि बाकी भुकतान कंपनी एडिडास करेगी। इस तहर से लोगों से ठगी करता रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com